यमुनानगर के व्यासपुर में स्थित पवित्र तीर्थस्थल कपाल मोचन पर शनिवार से भव्य मेला शुरू होने जा रहा है। मेले के अवसर पर प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज विभाग ने विशेष बस सेवा की व्यवस्था की है, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का सफर सुरक्षित और सुविधाजनक रहे। जिले से इस मेले के लिए 85 स्पेशल बसें चलेंगी। ये बसें यमुनानगर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और कपाल मोचन से आदि बद्री काठगढ़ तक नियमित रूट पर संचालित होंगी।
रेलवे स्टेशन से डायरेक्ट बसें भी लगाई गई हैं। यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र व पंचकूला से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5-5 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी।
चार चेकपोस्ट बनाईं
विभाग ने चार चेकपोस्ट भी बनाई हैं। यमुनानगर से मेले में जाने वाली बसों के लिए भेड़थल व लौटने वाली बसों के लिए अरनौली में चेकपोस्ट होगी। जगाधरी-व्यासपुर स्टेट हाईवे पर अरनौली और भेड़थल व कपाल मोचन-रणजीतपुर रूट पर मुगलवाली व रामपुर में दो अन्य चेकपोस्ट बनाई गई हैं।

 
                                                
