Movie prime

Haryana Roadways: सिरसा के राजस्थान सीमा से सटे गांवों में फतेहाबाद के लिए फिर शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, दो जिलों के दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ, देखें टाइम-टेबल 

 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में राजस्थान सीमा से सटे कुमारिया, खेड़ी और गुसाईयाना गांव में हरियाणा रोडवेज विभाग ने फतेहाबाद के लिए एक बार फिर रोडवेज बस सेवा शुरू की है। बता दें कि प्रदेश के सिरसा जिले में राजस्थान सीमा से सटे इन गांवों में इसलिए कई वर्षों से फतेहाबाद के लिए बस सर्विस बंद थी। जिस वजह से ग्रामीणों को फतेहाबाद की यात्रा के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते पिछले काफी समय से राजस्थान सीमा से सटे इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा फतेहाबाद के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। 

वर्तमान में फतेहाबाद शहर की यात्रा करने के लिए इन गांवों के ग्रामीणों को पहले नाथुसरी-चोपटा जाना पड़ता था और उसके बाद फतेहाबाद या भट्टू जाने के लिए दूसरी बस बदलनी पड़ती थी। जिस कारण से यात्रियों का समय और पैसा दोनों खराब हो रहे थे। लेकिन अब हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा फतेहाबाद शहर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने से खेड़ी, गोसाईयाना और कुमारिया गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

इस प्रकार रहेगा टाइम टेबल

हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा सिरसा जिले के राजस्थान सीमा से सटे गुसाईयाना गांव से फतेहाबाद के लिए बस सर्विस के शुरू होने से सिरसा और फतेहाबाद दो जिलों के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शुरू की गई यह नई बस सर्विस सुबह 
गुसाईयाना गांव से 7 बजे चलकर प्रतिदिन भट्टू कलां से 8 बजे और फतेहाबाद 9 बजे पहुंचेगी। शाम को वापसी में यह बस फतेहाबाद से शाम को 5:05 बजे चलकर भट्टू कलां से 5:30 बजे और कागदाना से 6:30 बजे व गुसाईयाना लगभग 7 बजे पहुंचकर ठहराव करेगी।