हरियाणा में इस जिले की सड़कों पर 35 करोड़ के खर्च से सुधारी जाएगी सड़के, लोगों की परेशानी होगी दूर
Haryana News: अंबाला जिले में जर्जर हो चुकी सड़कों को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। लोक निर्माण विभाग ने शहरी और ग्रामीण इलाकों की कुल 55 सड़कों का चयन किया है, जिन पर करीब 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग का कहना है कि सड़कें तैयार होने के बाद लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और रोजमर्रा की परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।
हाल ही में हुई बारिश के बाद जिले की स्थिति बिगड़ गई थी। गड्ढों से भरी सड़कों ने वाहन चालकों और राहगीरों दोनों के लिए दिक्कत खड़ी कर दी थी। ग्रामीण इलाकों में समस्या और गंभीर थी क्योंकि गांवों को जोड़ने वाली छोटी सड़कों की हालत सबसे खराब थी। बरसात के दौरान अस्थायी पैचवर्क जरूर किया गया, लेकिन गड्ढे फिर से उभर आए।
विभाग ने अब स्थायी समाधान की दिशा में काम शुरू कर दिया है। चयनित सड़कों के पुनर्निर्माण के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर पैचवर्क भी चल रहा है। अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग और हिसार रोड पर मरम्मत का काम जारी है। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर भी गड्ढे भरे जा रहे हैं ताकि लोगों को तुरंत राहत मिल सके।
अधिकारियों के मुताबिक, सभी 55 सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इन सड़कों के तैयार होने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा बल्कि बरसात के दिनों में होने वाली मुश्किलें भी काफी हद तक कम हो जाएंगी।