Ro Ro Ferry Service: अब महाराष्ट्र में शुरू होगी पानी के जहाज की ये नई सेवा, सड़कों पर नहीं लगेगा जाम
Ro Ro Ferry Service : हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ी सौगात देने जा रही है. पहले मुंबई और कोंकण जाने के लिए सड़कों पर काफी जाम लगता है. सरकार ने एक नई सेवा शुरू की है.
मुंबई और कोंकण को जोड़ने वाली नई रो-रो (रोल-ऑन, रोल-ऑफ) फेरी शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये फेरी सेवा 1 सितंबर से शुरू होगी. इससे मुंबई-गोवा हाइवे पर लगने वाले जाम कम हो जाएगा.
मुंबई-गोवा हाइवे किसी भी त्यौहारों पर आने जाने में जाम लग जाता है. इस फेरी के शुरू होने से गणेश उत्सव, होली, दीपावली जैसे मौसम में लगने वाले जाम से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा.
बताया जा रहा है कि एम2एम जहाज मुंबई से रत्नागिरी केवल 3 घंटें में पहुंचा देगी. इसके अलावा विजयदुर्ग (सिंधुदुर्ग) का सफर 5 घंटें में तय करेगी, वहीं सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में 10-12 घंटे लगते हैं.
इस जहाज में सफर करने के लिए यात्री को इकोनॉमी क्लास के लिए 2,500 रुपये से किराया शुरू होगा. वहीं, फर्स्ट क्लास के लिए 9,000 रुपये तक किराया देना होगा. अगर आप इसमें कारों को लेकर जाते है तो आपको 6000 रुपये किराया देना होगा.
वहीं, दोपहिया वाहनों के लिए 1000 रुपये है और साइकिल के लिए 600 रुपये किराया देना होगा. रो-रो फेरी 50 चार पहिया वाहन, 30 दोपहिया वाहन और मिनी बसों को ले जाने में सक्षम है.
ये फेरी मुंबई के भाऊचा धक्का को जयगढ़ और विजयदुर्ग स्थित जेटी से जोड़ेगी. बताया जा रहा है कि भविष्य में श्रीवर्धन और मांडवा जैसे और पड़ाव जोड़ने की योजना बनाई जा रही है. ये दक्षिण एशिया की सबसे तेज़ रो-रो सेवा है.