Movie prime

Residency and Visa Rules:  मात्र 16,000 में मिलती है इस देश की नागरिकता, साथ मिलती ये सुविधाएं

 

New Zealand Permanent Residence : आज के समय में भारतीय लोग विदेश में जाकर बस रहे है. हर देश में रहने के लिए अपने कुछ नियम होते है. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बता रहे है जहां पर भारत के लोगों को आसानी से नागरिकता मिल जाती है.  

हम बात कर रहे है न्‍यूजीलैंड(New Zealand) की. हाल ही में न्‍यूजीलैंड ने स्थायी निवास यानी परमानेंट रेजीडेंसी (PR) के नियमों में कुछ बदलाव किए है. अब न्‍यूजीलैंड मात्र 16,000  में रेजीडेंट वीसा दे रही है.

सामान्य रेजीडेंट वीज़ा की तुलना परमानेंट रेजीडेंट वीसा पर न कोई यात्रा प्रतिबंध होगा. इस देश का वीजा एक बार PR मिलने के बाद न इसे रिन्यू करने की ज़रूरत होती है. इसके लिए आपको किसी तरह की शर्तों का पालन नहीं करना पड़ेगा.

न्यूजीलैंड दुनिया के सबसे सुरक्षित और रहने लायक देशों में से एक है.  न्यूजीलैंड में अपराध कम होते है और ये देश हुत ही साफ-सुथरा है. न्यूजीलैंड स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

यहां पर युाओं के लिए नौकरी भी भरपूर है. युवाओं को स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और आईटी के क्षेत्र में सबसे अधिक नौरी का फायदा मिलत है. परमानेंट रेजीडेंसी एक स्थायी निवास वीज़ा है जो आपको बिना समय सीमा के न्यूजीलैंड में रहने का अधिकार देता है.

ये वीजा दूसरे वीजा से अलग होता है. इस वीजा के मिलने के बाद देश छोड़ने या कहीं आने-जने में कोई रोक नहीं होती. परमानेंट रेजीडेंसी वीजा लेने के लिए आपको उससे पहले 2 साल तक  रेजीडेंट वीज़ा पर रहना पड़ता है.

इसें आपको दिखाना पड़ता है कि आप वाकई न्यूजीलैंड में बसना चाहते हैं. न्‍यूजीलैंड पीआर दुनिया में सबसे सस्ता स्थायी निवास शुल्क है.

2 साल वहां रहने के साथ आवेदक को हर साल कम से कम 184 दिन न्यूजीलैंड में रहना अनिवार्य है. इसके लिए आपको मेडिकल और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देना जरूरी है.

ये लोग कर सकते है अप्लाई 

- आपके पास न्‍यूजीलैंड का मान्य रेजीडेंट वीज़ा होना चाहिए.

-अगर रेजीडेंट वीज़ा पिछले 90 दिनों में समाप्त हुआ है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं.

-इसके लिए आपकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.

-आपको रेजीडेंट वीज़ा की सभी शर्तें पूरी करनी होंगी.

-आवेदक न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में योगदान दे.

-अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता और किसी स्किल्ड कैटेगरी में योग्यता आमतौर पर जरूरी है.