Relationship Tips : इस नए रिलेशनशिप को क्यों कहते है सीरियल डेटिंग?, जानें डिटेल
What Is Serial Dating : कहा जाता है कि हर रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. लेकिन कई बार पार्टनरस के बीच में लड़ाई हो जाती है और दोनों का ब्रेकअप हो जाता है. उसके बाद लोग सीरियल डेटिंग करते है. क्या आप आप जानते है कि सीरियल डेटिंग क्या होता है?
अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. वैसे तो आप लोगों ने सीरियल डेटिंग का नाम नहीं सुना होगा. लेकिन आजकल ये लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन गया और ट्रेड कर रहा है.
सीरियल डेटिंग का मतलब होता है कि जब कोई इंसान लगातार एक के बाद एक रोमांटिक रिश्तों में शामिल हो और वो भी किसी लंबे टाइम के ब्रेक के बाद. आजकल ज्यादातर लोग एक रिश्ता खत्म होते ही दूसरे रिश्ता शुरू कर देते है. ऐसे लोगों को कोई स्टेबल रिश्ते की तलाश नहीं होती है.
सीरियल डेटिंग के इशारे
1. हर रिश्ते की शुरूआत बहुत जल्दी कर देते है.
2. एक रिश्ता खत्म होते ही कुछ ही दिनों में नया रिलेशन शुरू हो जाता है.
3. ऐसे इंसानों को अकेले रहना बहुत मुश्किल लगता है.
4. हर पार्टनर में कोई न कोई कमी जल्दी दिखने लगती है.
5. पुराने रिश्तों की गलतियों से सबक नहीं लिया जाता.
ऐसा क्यों होता है?
सीरियल डेटिंग के पीछे कई मेंटल और इमोशनल कारण हो सकते हैं. जैसे-
1. जज्बाती खालीपन: आज के समय में ज्यादातर लोग प्यार और अपनापन पाने के लिए किसी से भी बार-बार रिश्ते बनाते हैं.
2. लो कॉन्फिडेंस: जब किसी को खुद से ज्यादा दूसरों की यकीन हो या रिकॉगनिशन चाहिए होती है, तब वे रिलेशनशिप में सिक्योरिटी ढूंढते हैं.
3. कमिटमेंट का डर: कई बार लोग डीप रिलेशनशिप से डरते हैं, इसलिए सुपरफिशियल और शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप में ही उलझे रहते हैं.
4. पुराने ब्रेकअप की भरपाई: बहुत से लोग अपने पुराने रिश्ता टूटने का दुख दूर करने के लिए नया रिलेशनशिप शुरू कर देता है.