Movie prime

Relationship tips : शादी से पहले अपने सोशल मीडिया एक्टिविटीज को इस तरीका से करें मैनेज, वरना होगी दिक्कत

 

Social Media Control Before Marriage : दुनिया में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. शादी में हमारी डिजिटल इमेज भी बहुत अहम होती है. कई बार सोशल मीडिया पर कई तरह के छोटे-छोटे पोस्ट या कमेंट्स करते है जो शादी के बाद बड़े विवाद हो सकते है.

अगर आप शादी करने जा रहे है तो अपने सोशल मीडिया एक्टिविटीज को सही तरीके से मैनेज करना बेहद जरूरी है. आइये जानते है विस्तार से...

शादी से पहले ऐसे सोशल मीडिया करें मैनेज

1. पुरानी पोस्ट्स का करें रिव्यू 

शादी से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स  पर कई तरह के वीडियो , पोस्ट्स, फोटोज और कमेंट्स करते रहते है. शादी पहले आप इन सब चीजों को अच्छे से चेक कर लें. अगर किसी पोस्ट में अपमानजनक या एक्स-पार्टनर से जुड़ा कंटेंट है, तो उसे डिलीट या आर्काइव करना बेहतर होगा.

2. प्राइवेसी सेटिंग्स करें अपडेट

अपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स को बहुत ही अच्छे से चेक करें. सोशल मीडिया पर निजी फोटो, लोकेशन, या रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सावधानी जरूर बरतें. 

3. एक्सेस कम करें

अगर आपकी प्रोफाइल का पासवर्ड किसी पुराने दोस्त या एक्स-पार्टनर के पास है, तो उसे तुरंत बदल दीजिए. शादी के बाद इससे दोनों के बीच में तनाव आ सकता है.  

4. पार्टनर से करें खुलकर बात

शादी से पहले अपने पार्टनर से अपने सोशल मीडिया को लेकर खुल कर बात करें.  आपके थॉट्स और लिमिट्स अपने पार्टनर से पहले ही डिस्कस कर लें. 

5. शादी की जानकारी सोच-समझकर शेयर करें

जरूरी नहीं होती कि शादी से जुड़ी हर एक बात सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाए. शादी की  तारीख, लोकेशन या गेस्ट लिस्ट जैसे पर्सनल डिटेल्स सिर्फ अपने लिमिटेड ऑडियंस के साथ ही शेयर करें. ताकि बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े.