Movie prime

Relationship Tips: इन 3 कारणों से होती है पार्टनर के बीच में लड़ाई, इन चीजों से रहे दूर

 

Relationship Tips : हर किसी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है. पार्टनर के बीच में नोंक-झोंक होना नॉर्मल बात है. कई बार दोनों पार्टनर के बीच में लड़ाई ज्यादा बढ़ जाती है. जिसके कारण उनका रिश्ता टूट जाता है. आज हम आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी वजह से दोनों के बीच में दूरियां आने लगती है.

कम्युनिकेशन गैप

हर रिश्ते में जरूरी है कि दोनों पार्टनर आपस में अच्छे से बात करें. एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स, परेशानियां या एक्सपेक्टेशन को एक्प्रेस नहीं कर पाते तो दोनों में झगड़े होने लगते है. कम्युनिकेशन गैप के कारण दोनों में गलतफहमियां पनपने लगती हैं.

हम आपको सलाह देंगे कि आप एक-दूसरे की बातों को सुनो और समझे . अगर आप दोनों आपस में खुलकर बात करेंगे तो आपके झगड़े बहुत कम होंगे.   

छोटी बातों को दिल से लगा लेना

कई बार रिश्ते में लड़ाई हो, तब एक दूसरे को कुछ ऐसी बात बोल देते है जो सीधा दिल पर लगती है. छोटी-छोटी बातों को दिल से लगाने से झगड़े बढ़ जाते है. इसलिए जब भी झगड़ा करें तो थोड़ा सोच समझ कर बोले और झगड़े में बोली गई बात को भुला देना चाहिए.  

ईगो क्लैश

किसी भी रिश्ते में ईगो की कोई जगह नहीं होती. अगर दोनों पार्टनर अपनी बात साबित करने में लग जाते है तो उनकी लड़ाई कम होने की जगह बढ़ जाएगी. किसी भी रिश्ते में थोड़ा झुकना भी सिखे. इससे रिश्ते में मजबूती आएगी और एक दूसरे की बात को अच्छे से समझे.