Movie prime

Rekha Untold Story:  15 साल की रेखा को ये एक्टर 5 मिनट तक करता रहा सरेआम KISS, डायरेक्टर ने नहीं बोला CUT

 

Rekha Untold Story : हिंदी सिनेमा कई ऐसी फिल्में बनी है जिसमें कई बार KISS वाले सीन दिखाई देते है. लेकिन इस सीन को करने के लिए कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको एक ऐसी अदाकारा के बारे में बता रहे है जिसे फिल्म के दौरान एक एक्टर ने लगातार KISS किया लेकिन डायरेक्टर ने सीन को CUT नहीं बोला और वो रोती रही. हम बात कर रहे है हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा की.

रेखा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक है. रेखा हमेशा सुर्खियों में रही हैं. इनका सफर कई मुश्किलें और विवाद जुड़ा रहा है. रेखा का एक विवाद हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी से जुड़ा है.  

ये विवाद फिल्म 'अंजाना सफर' की शूटिंग का है. जिस समय ये फिल्म शूट हो रही थी, तब रेखा महज 15 साल की थी. इस फिल्म के निर्देशक राजा नवाथे और निर्माता कुलजीत पाल थे.

इस फिल्म में एक रोमांटिक सीन की प्लानिंग की थी, लेकिन इसके बारे में रेखा को ज्यादा बताया नहीं गया था. इस किस्से का जिक्र यासिर उस्मान की किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में किया गया है.

बताया गया है कि फिल्म 'अंजाना सफर' की शूटिंग के दौरान अचानक बिस्वजीत ने रेखा को पकड़कर उन्हें किस कर लिया. इस सीन के लिए रेखा को किसी ने बताया नहीं था.  

कैमरा लगातार चलता रहा और निर्देशक ने ‘कट’ भी नहीं बोला. बिस्वजीत ने रेखा को पूरे 5 मिनट तक किस किया. रेखा को कुछ समझ नहीं आया और वे हैरान रह गई. पूरे सेट पर लोग सीटियां और तालियां बजा रहे थे.

इस सीन को करते समय रेखा की आंखें बंद थीं और उनमें आंसू भरे थे. ये घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक साबित हुई. बाद में जब रेखा ने इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि ये सब अचानक हुआ और वो तैयार नहीं थीं.

रेखा ने बताया कि ये सीन मुझसे जबरदस्ती करवाया गया. उस समय उन्हें ऐसा लगा कि उनका शोषण हो रहा है. वहीं, बिस्वजीत का कहना था कि ये सब निर्देशक के कहने पर हुआ और ये फिल्म के लिए जरूरी था.