Movie prime

दिल्ली वासियों के लिए रेखा सरकार ने दी खुशखबरी, पानी बिल होगा माफ, आज से किसी का नहीं कटेगा कनेक्शन

 

पानी के अधिक बिल की समस्या पिछले कई वर्षों से हैं। विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बना था। अधिक बिल आने के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता बिल जमा नहीं करा रहे हैं। इससे जल बोर्ड को भी नुकसान हो रहा है। समस्या के समाधान के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार ने पानी बिल माफी योजना लाने की घोषणा की है। दिल्ली जल बोर्ड इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है। योजना में अवैध कनेक्शन से पानी चोरी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

पूर्व की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वर्ष 2023 में बिल माफी योजना की घोषणा की थी, लेकिन उस पर अमल नहीं किया। विधानसभा में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्लीवासियों की समस्या का समाधान करने के लिए जल्द कदम उठाने की बात कही थी। सोमवार को उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को पानी बिल में राहत देने की योजना पर काम चल रहा है। इस योजना से घरेलू उपभोक्ताओं के 90 प्रतिशत तक बिल माफ हो जाएंगे। बिलिंग प्रणाली के साफ्टवेयर में कुछ बदलाव किया जाना है। अधिकारियों को बिल जमा नहीं करने पर किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटने के निर्देश दिए गए हैं।

जापान की कंपनी के सहयोग से सुधरेगी जल आपूर्तिः दिल्ली में पानी की बर्बादी व चोरी बड़ी समस्या है। इसके समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने जल प्रबंधन की कमियों को दूर करने के लिए जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआइसीए) की मदद लेने की योजना बना रही है। इसकी मदद से जल आपूर्ति नेटवर्क का आकलन कर कमियों की पहचान की जाएगी।

दिल्ली में लगभग 29 लाख पानी के कनेक्शन हैं। बड़ी संख्या में लोग बिना वैध कनेक्शन के पानी ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिल भेजने की प्रक्रिया की कमियां भी दूर की जाएगी।