Reduce Humidity in Room: सीलन की स्मेल को कमरे से इस तरीके से करें दूर, बस करना होगा ये काम
How To Reduce Humidity in Room : बारिश के कारण घरों में सीलन आने लग जाती है. सीलन की वजह से घर की दीवारें, पेंट और फर्श खराब होने लगते है. कमरों में नमी होने के कारण बगबू आने लग जाती है, जिससे आप बीमार हो सकते है.
अगर आप कमरों की सफाई नहीं रखते तो इससे बैक्टीरिया पनपने का भी खतरा बढ़ जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप सीलन की बदबू को दूर कर सकते है.
एक्जॉस्ट फैन: सीलन को दूर करने के लिए कमरे में एक्जॉस्ट या वेंटिलेशन फैन जरूर लगाएं. सीलन को दूर करने के लिए कमरे की खिड़कियां खोल कर रखनी चाहिए.
AC चलाएं: अगर आपके घर में AC लगा है तो इससे आप नमी दूर कर सकते है. एयर कंडीशनर चलाने से यह गर्म हवा हटाकर ठंडी हवा से नमी को नेचुरल तरीके से कम कर देता है.
सेंधा नमक: सीलन की स्मेल को कम करने के लिए सेंधा नमक (रॉक साल्ट) का इस्तेमाल कर सकते है. माना जाता है कि सेंधा नमक नेचुरल डीह्यूमिडिफायर का काम करता है. इसके लिए आप 1 बड़े कंटेनर में सेंधा नमक भरकर सका ढक्कन खुला रखें दे.
बेकिंग सोडा: नमी को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा भरकर रख दें. ये सारी नमी को सोख लेता है.