Movie prime

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर भाई को नहीं जाना चाहिए अपनी बहन के घर, ये है बड़ी वजह 

 

Raksha Bandhan : हर साल रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जाता ह. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई सरी जिंदगी उसकी रक्षा करने का वचन देता है. इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन पर हर बहन अपने भाई के घर जाती है और उसे राखी बांधती है. कई बार बहनें मायके नहीं आ पाती है, तब भाई अपनी बहन के घर चला जाता है राखी बंधवाने के लिए. लेकिन हिंदू धर्म में इसे गलत माना गया है.

रक्षाबंधन की पौराणिक कथा में बताया गया है एक बार दानव राजा बली ने भगवान विष्णु को प्रसन्न किया और उनसे अमरत्व का वरदान मांग लिया. जिससे सभी देवी-देवता चिंतित हो गए. सभी को इस बात की चिंता थी कि कहीं राजा बली इसका दुरुपयोग ना कर ले.

तब देवताओं ने भगवान विष्‍णु से अपनी चिंता जाहिर की. उसके बाद भगवान विष्णु ने राजा बली का घमंड तोड़ने के लिए वामन अवतार लिया. उसके बाद भगवान विष्णु ने राजा बली से 3 पग भूमि भिक्षा में मांग ली.

जैसे ही राजा बली ने वामन की याचना को स्वीकार किया, तो भगवान विष्णु ने वामन अवतार से विशाल रूप धर लिया. फिर अपने पहले पग में स्वर्ग, दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लिया. तीसरे पग के लिए राजा बली ने अपना सिर ही वामन के सामने कर दिया.

तब राजा बली समझ आ गया कि स्‍वयं भगवान विष्‍णु भिक्षुक वामन बनकर आए हैं. इसलिए उसने भगवान को तीसरा पग रखने के लिए अपना ही शरीर समर्पित कर दिया. इससे भगवान विष्णु बेहद प्रसन्‍न हुए और उन्‍होंने बली को पाताल लोक का राजा बना दिया.