Movie prime

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर भाई को राखी न बांधने पर हो सकता है नुकसान, इन बातों का रखें खास ध्यान 

 

Raksha Bandhan 2025 : इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है.

रक्षाबंधन पर बड़ी बहन अपने भाई को उपहार  और आशीर्वाद देती है. बड़े भाई अपनी छोटी बहन को उपहार, प्यार और रुपए भी देते हैं. कई बार बहन अपने भाई को राखी नहीं बांध पाती है. अगर बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती तो इससे आपको नुकसान हो सकता है. 

1. नहीं मिलेगा आशीर्वाद का सुरक्षा कवच

रक्षाबंधन भाई-बहन का प्रेम का प्रतीक होता है. बहन जब भाई को राखी बांधती है तो बहन का आशीर्वाद एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. क्षाबंधन पर बहन घर से दूर रहने वाले अपने भाई को राखी जरूर भेजती है.

त्योहार के दिन भाई उस राखी को बड़े ही प्रेम से अपनी कलाई पर बांधता है और खुश होता है. हिंदू धर्म  के अनुसार गवान, देवी, देवताओं, ऋषि-मुनियों, सिद्ध व्यक्तियों के आशीर्वाद के लिए लोग कठिन तपस्या करते थे. 

 2. खराब हो सकता है भाई का बुध ग्रह

ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों का संबंध  घर के सदस्यों के साथ जुड़ा होता है. बुध ग्रह का संबंध बहन, बुआ, मौसी आदि से होता है. जब बहन भाई को खुश होकर राखी बांधती और आशीर्वाद देती है, तो भाई की कुंडली का बुध ग्रह शुभ फलदायी होता है.

किसी कारणों से आपकी बहन दुखी है, वह आपके खुश नहीं है तो आपका बुध ग्रह खराब हो सकता है. इससे आपकी वाणी, बुद्धि, तर्कशक्ति, बिजनेस, करियर आदि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

3. बहन का मंगल ग्रह होगा खराब

भाई की कलाई पर राखी न बांधने से उसका सका मंगल ग्रह खराब हो सकता है. ज्योतिषशास्त्र अनुसार मंगल ग्रह का संबंध छोटे भाई से होता है. मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है. मंगल ग्रह खराब होने से अशुभ प्रभाव बहन के जीवन में देखने को मिल सकता है.