Movie prime

Raksha Bandhan 2025: इस वजह से भाई के सीधे हाथ पर ही बहन बांधती है राखी, जानें क्या है शुभ मुहूर्त  

 

Raksha Bandhan 2025 : देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और बदले में भाई उसकी जिंदगी भर रक्षा करने का वचन देता है.

क्या आप लोगों को पता है कि भाई के सीधे हाथ पर ही राखी क्यों बांधी जाती है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. कहा जाता है कि हिंदू धर्म में दाहिना हाथ यानी सीधा हाथ अति शुभ और पवित्र काम को करने लिए उत्तम होता है.

शास्त्रों में सीधे हाथ को शुभ और सकारात्मकता के प्रतीक माना जाता है.  हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करना, दान-पुण्य और हवन करना या किसी काम को शुरू करने के लिए सीधे हाथ का इस्तेमाल किया जाता है.

शास्त्रों की मानें तो दाहिना हाथ “कर्म” के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. इसलिए भाई के सीधे हाथ पर राखी बांधी जाती है. इस साल रक्षाबंधन  सावन पूर्णिमा तिथि 9 अगस्त, 2025 को यानी कल मनाया जाएगा. कल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:47 बजे से लेकर दोपहर 01:24 तक रहेगा.