Movie prime

चुनाव से पहले बिहार पर मेहरबान होगा रेलवे, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी शुरू

चुनाव से पहले बिहार पर मेहरबान होगा रेलवे, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी शुरू
 

 बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बिहार को अनेक सौगात देगी। इसी कड़ी में रेलवे ने बिहार में अगले सप्ताह से अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने का ऐलान किया है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में जाएंगे और इसी दौरान अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देंगे। इसके अलावा कई और भी ट्रेन बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चलाई जाएंगी। 


बिहार में इसी साल सितंबर-अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होंगे। इसको लेकर राजनीतिक गतिवि​धियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक लोगों का बिहार में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में भारतीय रेल भी चुनाव से पहले छह नई ट्रेन शुरू करने जा रही है। इनमें अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी प्रमुख ट्रेन शामिल हैं। यह ट्रेन दिल्ली, पुणे, हैदराबाद समेत कई रूटों पर चलने से यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा। बिहार में सबसे ज्यादा यातायात का साधन रेल ही हैं। ऐसे में लोगों को इससे काफी फायदा होगा। बिहा में जो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी वह सहरसा से मुंबई के बीच चलेगी।

पहले इस ट्रेन को सहरसा से दिल्ली होकर अमृतसर की तरफ चलाए जाने की योजना था, लेकिन अब इसका रूट बदलकर सहरसा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना से होते हुए मुंबई तक चलाया जाएगा। इसके अलावा सहरसा से सुपौल होते हुए पिपरा के बीच नई पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाएगी। वहीं सहरसा से खगड़िया, अलौली होते हुए समस्तीपुर के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन भी चलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ भी करेंगे। यह वंदे मेट्रो भारत ट्रेन पटना से जयनगर के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन नमो भारत एक्सप्रेस के नाम से भी जानी जाती है। यह रैपिड रेल के रैक पर चलाई जाती है। भारत में फिलहाल ऐसी ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच चलाई जा रही है। 


पटना से दिल्ली के बीच
पटना से नई दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन इसी साल से शुरू होने की संभावना है। इस ट्रेन के चलने से लंबी दूरी तक जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे उनके समय में बचत होगी। इसके अलावा पुणे, बैंगलुरु, सिकंदराबाद के रास्ते पर नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने के लिए रेलवे को एक प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इसकी मंजूरी भी मिल जाएगी।

 
252200 करोड़ के बजट की घोषाणा
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी इस वित्तवर्ष के बजट में 10066 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की थी। यह पिछली यूपीए सरकार से 9 गुणा ज्यादा है। 2004 से 2014 के बीच जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, उस समय बिहार को 1132 करोड़ रुपये ही मिले थे। बिहार में रेलवे पर 90 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस समय केंद्र सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 98 रेलवे स्टेशनों पर 3164 करोड़ रुपये खर्च करके उनको आधुनिक बनाया जा रहा है। यदि वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो बिहार में इस समय 12 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं। यह वंदे भारत बिहार के 15 जिलों को कवर करती हैं। इसके अलावा यह 22 स्टेशनों पर रुकती हैं। 


बिहार में शतप्रतिशत रेल लाइन का विद्युतीकरण
यदि हम बिहार में रेल सेवा के विद्युतीकरण की बात करें तो यह शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। 2014 से अब तक 11 सालों में बिहार में 3020 किलोमीटर ट्रेक का विद्युतीकरण हो चुका है। यदि हम 2009 से 14 के बीच की बात करें तो यह केवल 30 किलोमीटर प्रति वर्ष था। इन 11 सालों में ही यह 9 गुणा बढ़कर 275 किलोमीटर प्रति वर्ष हो गया है।