Purnea Airport News: बिहार के इस शहर से शुरू होगी नई उड़ान, फटाफट करें बुकिंग
Purnea Airport News: बिहार के पूर्णिया में नए हवाई अड्डा शुरू होने वाला है. पूर्णिया एयरपोर्ट से 15 सितंबर से फ्लाइट की उड़ान शुरू हो जाएगी. इस हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली की उड़ान सेवा शुरू होगी. स्टार एयरलाइंस ने फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी. ये फ्लाइट अहमदाबाद से पूर्णिया और पूर्णिया से अहमदाबाद जाएगी.
पूर्णिया से स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट 12:15 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 14:45 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद 15:15 पूर्णिया से उड़ान भरेगी और 17:45 बजे में अहमदाबाद पहुंचेगी.
बताया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट पर इंडिगो, स्टार, एयर इंडिया और स्पाइस जेट एयरवेज कंपनी के प्लेन जल्द उड़ान भरेंगे. फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री अपनी टिकट जल्दी से बुक करवा लें.
इस एयरपोर्ट के बनने से कई लोगों को बहुत सा फायदा मिलने वाला है. 255 साल पुराना पूर्णिया जिला को डबल इंजन की एनडीए सरकार ने एयरपोर्ट के रूप में अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है. इससे बिहार वासियों को बहुत फायदा मिलने वाला है.