Pune-Nashik Expressway : सिर्फ 3 घंटे में इस हाईवे पर सफर करके पहुंच जाएंगे पुणे से नासिक, इस दिन होगा काम पूरा
Pune-Nashik Expressway : हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(National Highway Authority of India)ने पुणे और नासिक वासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. NHAI के अनुसार पुणे और नासिक बीच में एक हाईवे बनाया जा रहा है.
बता दें कि ये पुणे-नाशिक औद्योगिक एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र सरकार की एक बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना है. सरकार ने बताया कि इस हाईवे का काम पूरा होने वाला है. जल्द ही इस हाईवे पर वाहनों का आगमन शुरू कर दिया जाएगा.
पहले पुणे से नासिक जाने के लिए 5 घंटे का सफर कय करना बढ़ता था. अब इस हाईवे के बनने के बाद सिर्फ 2.5 से 3 घंटे के बीच में आप पुणे से नासिक पहुंच जाएंगे. पुणे-नाशिक एक्सप्रेसवे बनने के बाद औद्योगिक गलियारा बनाने में मदद करेगा.
जिससे कई छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को काम मिलेगा. साथ ही ही यहां पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को कई तीर्थ स्थलों को भी जोड़ा जाएगा। पुणे-नाशिक इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे को सरकार ने पिछले साल मंजूरी दी थी.
इस हाईवे की खास बात ये है कि ये हाईवे सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा. इसके साथ केवल महाराष्ट्र को नहीं, बल्कि अन्य राज्यों को भी लाभ मिलेगा. यह एक्सप्रेसवे लगभग 133 किलोमीटर लंबा होगा. इसके लिए 1545 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.