Proof of Identity: अब आधार के अलावा इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, बस करना होगा ये काम
Proof of Identity : पिछले काफी दिनों से बिहार में चुनाव आयोग क लिस्ट में आधार कार्ड को लेकर विवाद चल रहा है. हाल ही में बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चुनाव आयोग साफ कहा कि चुनाव लिए आधार को पहचान प्रमाण (Proof of Identity) के रूप में स्वतः मान्यता नहीं दी जा सकती.
सभी आधार कार्ड वेरीफिकेशन के बाद ही स्वीकार किया जाए. साथ ही कोर्ट ने ऐलान किया कि अधिकतर सरकारी योजनाओं में आधार को पहचान का प्रमाण माना जाएगा.
जिससे भी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है. इसी के साथ आपको कोई और डॉक्यूमेंट जिसमें सही पता, नाम हो. राशन से पेंशन तक सबमें यही डॉक्यूमेंट लगाए जाते हैं.
कहां कहां पहचान के रूप में स्वीकार
1. बैंक खाता - अगर आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाते है तो आधार को पहचान और आईडी प्रूफ के रूप में लिया जाता है. इससे आप सरकार की जनधन योजना का लाभ उठा सकते है.
2. राशन- राशन लेने के लिए अब पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत व्यक्ति को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना होगा. इसे लिए भी आधाक कार्ड ही पहचान बनेगा.
3. पेंशन- डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए और पेंशन के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है.
4. गैस सब्सिडी– कई एजेंसियां गैस सब्सिडी के लिए भी आधार मांगती हैं.
5. DBT ट्रांसफर- सरकार की कई योजना के तहत पैसा सीधे बैंक के खाते में आता है जिसके लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.