Project Approval : छत्तीसगढ में पांच परियोजना मंजूर, 120 गांवों के किसानों पर होगी नोटों की बारिश
छत्तीसगढ़ की राजधानी राजपुर के आसपास के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पांच बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यह पांच प्रोजेक्ट 120 गांव से होकर निकलेंगे और इन गांवों में परियोजनाओं के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिन किसानों के जमीन आएगी उनके ऊपर नोटों की बारिश होगी, वहीं जिनकी जमीन में परियोजना नहीं आएगी, उनके रेट आसमान को छूने वाले है।
जमीन की कालाबाजारी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने इन 120 गांवों में जमीन खरीदने व बेचने पर रोक लगा दी है। सरकार की तरफ से इन परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि शासन के परिपत्र के अनुसार किसी भी विभाग को प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के बारे में पत्र जारी कर दिया है। इसलिए इन परियोजनाओं के देखते हुए जमीन की खरीद व बेचने पर रोक गई है।
पहली परियोजना के तहत नवा रायपुर में 12.5 किमी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क पलौद, कोटनी, तांदुल, पीता, बंजारी और कुरूं गांवों से होकर निकलेगी। इसलिए इन गांवों में सड़क के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण को देखते हुए इस पर जमीन खरीदने व बेचने पर रोक लगा दी है।
खरसिया, नया रायपुर परमलकसा तक बनेगी नई रेल लाइन
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है। यह रेलवे लाइन तिल्दा, आरंग, अभनपुर और खरोरा ब्लाक के 35 गांवों से होकर निकलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। रेलवे विभाग ने इस रेलवे लाइन की डीपीआर को तैयार करके राज्य के राजस्व विभाग को सौंप दिया गया है। जल्द ही रेलवे लाइन के दोनों ओर निर्धारित 10-10 मीटर जमीन को सुरक्षित रखते हुए बाकी भूमि पर से रोक हटा दी जाएगी।
रायपुर, बलौदाबाजार सड़क को किया जाएगा चोड़ा
राज्य सरकार की तरफ से रायपुर, बलौदाबाजार मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसलिए निमोरा-1, सिलतरा, जरौंदा, आमासिवनी, सेमरिया-2, खरोरा, नरदहा, कनकी, खपरीडीह खुर्द, भठिया, खैरा सहित कुल 36 गांव में जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सड़क चौड़ीकरण के लिए 100-100 मीटर दायरे में सड़क किनारे की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। पीडब्ल्यूडी ने बलौदा बाजार मार्ग चौड़ीकरण का डीपीआर तैयार करके सरकार को भेज दी है।
विशाखापट्टनम से रायपुर तक एचपीसीएल की पाइपलाइन
तीसरे प्रोजेक्ट के तहत विशाखापट्टनम से रायपुर तक एचपीसीएल की पाइपलाइन है। इसके लिए आरंग तहसील के कुम्हारी, गौरभाठ, भलेरा, खपरी, चरौदा, मंदिरहसौद क्षेत्र के 15 से ज्यादा गांव में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए इन गांवों में जमीन की खरीदने व बेचने पर रोक लगा दी है।
436 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा नया विहार
राज्य सरकार की तरफ से नवा रायपुर में बरौदा, रमचंडी, रीको, मंदिरहसौद, सेरीखेड़ी और नकटी गांव जमीन खरीदी बिक्री पर रोक लगाई है। इसके बीच 436 हेक्टेयर भूमि पर 'नया विहार' नगर विकास योजना विकसित की जा रही है। इस योजना में भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को विकसित प्लाट दिए जाएंगे और आम जनता के लिए भी प्लाट उपलब्ध होंगे। इस क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली, पाइपलाइन से गैस आपूर्ति, चौड़ी सड़कें, वाई-फाई, और सीवरेज प्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।