Movie prime

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपए भेजने की तैयारी पूरी, जाने कब आएंगे खाते में पैसे

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना(lado Lakshmi Yojana)

की पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपए भेजने की तैयारी हो चुकी है। हमने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जब हमारा दूसरा बजट आएगा, उससे महिलाओं को 2100-2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री रविवार को कुरुक्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 55 सालों में समस्याएं दूर नहीं कर पाई थी। अब पीएम मोदी ने उन समस्याओं को दूर किया।

सैनी ने बताया कि हरियाणा में लगभग 2 लाख कश्मीरी निवास करते हैं। उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कुरुक्षेत्र और कश्मीर की धार्मिक विरासत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों स्थानों की सांस्कृतिक जड़ें एक हैं। 

मुख्यमंत्री(Haryana CM Nayab Singh Saini) ने प्रधानमंत्री मोदी(India PM Modi) की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाकर देश को एक किया गया। कश्मीरी हिंदुओं के लिए हरियाणा सरकार कश्मीर हेरिटेज (Haryana Sarkar Kashmir heritage) में विभिन्न योजनाएं लागू करने पर विचार कर रही है