Power Cut Punjab: पंजाब के इन क्षेत्रों में आज 8 घंटे का रहेगा पावर कट, सुबह 9 से 5 बजे तक रहेगी बिजली गुल
Power Cut Update: पंजाब प्रदेश में आज कई क्षेत्रों में पावर कट से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा यह पावर कट मेंटेनेंस के कार्य के चलते लगाया जाएगा। प्रदेश के होशियारपुर जिले में बिजली विभाग ने आज 28 अगस्त को कुछ इलाकों में बिजली कट लगने की सूचना दी है। सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने आज लगने वाले पावर कट के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि होशियारपुर जिले में 11 के.वी. डी.सी. रोड फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण आज 28 अगस्त को 8 घंटे का पावर कट रहेगा। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए पहले से अपनी व्यवस्था बना कर रखें।
प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद
पंजाब प्रदेश के होशियारपुर शहर में आज कई क्षेत्रों में सुबह 9:00 से 5:30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 11 के.वी. डी.सी. रोड फीडर की जरूरी मेंटेनेंस के चलते शहर के डी.सी. रोड, बसंत बिहार, एकता एन्क्लेव, माल रोड, बुध राम कालोनी, न्यू सिविल लाइनज, सैफरन सिटी, काली कंबली, माहिलपुर अड्डा, जेल चौक और प्रीत नगर इत्यादि इलाकों में 8 घंटे बिजली गुल रहेगी। आज बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे लंबे पावर कट के चलते शहर वासियों को समस्याएं भी आ सकती हैं। जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं से विभाग ने पहले ही पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है।