Post Office : अब भारत से अमेरिका नहीं भेज पाएंगे कोई भी डाक सेवा, जानें इसके पीछे की वजह
Post Office : हाल ही में एक खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक लगा दी. ये कदम मेरिका सरकार के हाल ही में जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर- 14324 के कारण उठाया गया है.
बता दें कि 29 अगस्त, 2025 से ऑर्डर के तहत 800 डॉलर तक की वस्तुओं पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट को खत्म कर दिया गया है. अब डाक विभाग द्वारा अमेरिका भेजी जाने वाली हर चीज पर कस्टम ड्यूटी लगेगी.
Temporary Suspension of Postal Services to the United States of America
— PIB_INDIA Ministry of Communications (@pib_comm) August 23, 2025
Read here: https://t.co/rGBjH4fXcW@PIB_India @IndiaPostOffice @JM_Scindia @PemmasaniOnX
इसी के साथ 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम और लेटर/डॉक्यूमेंट पहले की तरह स्वीकार किए जाएंगे. हाल ही में अमेरिका के कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. जिसके तहत अमेरिका ने 30 जुलाई 2025 को एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है.
इसी कारण भारतीय डाक विभाग ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए पार्सल और दूसरे सामान भेजने से इनकार कर दिया है. अगर किसी ने पहले अमेरिका में सामान के लिए आप उसका पोस्टेज रिफंड ले सकते हैं.