Movie prime

गरीब परिवार नहीं ले रहे सस्ते गैस सिलेंडर, अब सरकार करेगी वजह की जांच

 

Haryana News: हरियाणा सरकार बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर देने की योजना चला रही है। 'हर घर हर गृहिणी' योजना के तहत इन परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर मिल सकता है, और वे एक साल में 12 सिलेंडर तक ले सकते हैं।

लेकिन सामने आया है कि बहुत से बीपीएल परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। अब सरकार पता लगाएगी कि आखिर लोग इस सुविधा का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे।

जांच में यह देखा जाएगा कि क्या योजना की जानकारी लोगों तक पहुंची है या फिर आवेदन की प्रक्रिया में कोई परेशानी है। हो सकता है कुछ परिवार अब भी लकड़ी या कोयले से ही खाना बना रहे हों।

यह योजना 12 अगस्त 2024 को शुरू की गई थी और इसे 2025 के बजट में भी जारी रखा गया है। इसका मकसद गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर की सुविधा देना और हरियाणा को धीरे-धीरे प्रदूषण से मुक्त करना है।