Pooja Special Trains : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, छह पूजा स्पेशल ट्रेनों में 90 हजार यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकट
रेलवे विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि इस सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट की सुविधा मिल सके। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से संचालित होने वाली 6 पूजा स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को लगभग 90 हजार कंफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद रेलवे कर रहा है। इसके साथ ही 8 अन्य स्पेशल ट्रेनों और दूसरे जोन की पूजा स्पेशल ट्रेनें, जो इस क्षेत्र से गुजरेंगी, उनमें भी यहां के यात्रियों को लाभ मिलेगा। आने वाले दो महीनों के लिए ट्रेनें अभी से तेजी से फुल हो रही हैं।
रेलवे बोर्ड हर साल देशभर में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाता है। पहले यह सुविधा केवल मुंबई-हावड़ा-मुंबई मार्ग पर थी, लेकिन अब सभी जोन अपने-अपने स्तर पर इन विशेष ट्रेनों का संचालन करने लगे हैं। इस वर्ष दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के लिए बिलासपुर जोन से 6 पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है।
इनमें कुल 90 हजार रिजर्वेशन बर्थ होंगे। साथ ही, जनरल कोच भी लगाए जाएंगे ताकि सभी वर्ग के यात्रियों को सुविधा मिल सके। इन ट्रेनों में वातानुकूलित, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। यात्री अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार श्रेणी चुनकर यात्रा कर सकेंगे।
इन ट्रेनों का होगा संचालन
ट्रेन नंबर 08865/08866 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार-इतवारी दुर्गा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (27 सितंबर से 2 अक्टूबर)।
ट्रेन नंबर 08760/08761 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (5 अक्टूबर से 24 नवंबर)।
ट्रेन नंबर 08261/08262 बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर उत्सव स्पेशल एक्सप्रेस (9 सितंबर से 19 नवंबर)।
ट्रेन नंबर 08763/08764 दुर्ग-सुल्तानपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (13 सितंबर से 30 नवंबर)।
ट्रेन नंबर 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (23 से 25 अक्टूबर)।
ट्रेन नंबर 08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग दीपावली स्पेशल एक्सप्रेस (19 और 20 अक्टूबर)।