Movie prime

Play School: प्ले स्कूल जाने वाले बच्चों को जरूर सिखाएं ये 4 चीजें, स्कूल में एडजस्ट करना होगा आसान 

 

Parenting Tips : बच्चे के पैदा होने के बाद बच्चों का खास ध्यान रखा जाता है. उसके बाद जब 8-9 महीने का होता है तो घर में सभी उसे अच्छी चीजें सिखाने लग जाते है. साल, 2 साल बच्चे को घर में सभी कुछ न कुछ  सिखाते रहते है.

उसके बाद जब बच्चा प्ले स्कूल में जाता है तो बच्चे को स्कूल में बहुत सी परेशानियां होती है. बच्चा पहली बार अपने मा-बाप से दूर होता है और स्कूल का माहौल अलग होता है.

अगर आप भी अपने बच्चे को प्ले स्कूल में भेजने वाले है तो बच्चों को इन आदतों को जरूर सिखाएं. जिससे स्कूल में एडजस्ट करना आसान हो जाता है. 

1. खुद से खाना खाने की आदत

बच्चों को घर में खुद से खाना खाने सिखाएं, क्योंकि प्ले स्कूल में टीचर हर बच्चे को खाना नहीं खिला सकती. शुरुआत में थोड़ा गंदा करेगा, उसके बाद वे धीरे-धीरे खुद से खाना सीख जाएगा. 

2. टॉयलेट जाने की आदत बताना

ज्यादातर छोटे बच्चे खुद से टॉयलेट नहीं जा पाते है. जिसके कारण टॉयलेट बीच में निकल जाता है. इसलिए बच्चों को जरूर समझाएं कि उसे टॉयलेट जाना है और वो टीचर को बता सके. इसलिए बच्चों को पॉट्टी ट्रेनिंग देना जरूरी है. 

3. चीजें शेयर करना सीखें

आज के समय में बच्चे अपनी किसी भी चीज को शेयर नहीं करते है. बच्चों को स्कूल में खिलौने, स्टेशनरी या खाने की चीजें दोस्तों के साथ बांटने के लिए सिखाना चाहिए. इस तरह बच्चे एक-दूसरे के साथ अच्छे से घुल-मिल जाते है.  

4. छोटे निर्देश मानना सीखें

बच्चों को अपने से बड़ों का कहना मानना जरूर सिखाएं जैसे- “बैठो”, “चलो”, “चुप रहो” या “लाइन में लगो”.  ये कॉमन "इंस्ट्रक्शंस" हैं जो स्कूल में रोज दिए जाते हैं. इन सभी इंस्ट्रक्शंस को घर पर प्रैक्टिस कराएं.