Movie prime

नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा ईस्टर्न कॉरिडोर , योजना तैयार, न्यू खुर्जा जंक्शन को जेवर-खुर्जा रोड से जोड़ा जाएगा, जमीन अधिग्रहण शुरु

 

डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के ईस्टर्न कॉरिडोर का न्यू खुर्जा जंक्शन सड़क के जरिये नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा। खुर्जा-जेवर मार्ग से एयरपोर्ट व कॉरिडोर को जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो चुका है।

करीब चार किमी लंबी सड़क का निर्माण करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के चयन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सड़क बनने के बाद स्थानीय कारोबारी और व्यापारी अपना माल मुंबई व कोलकाता पोर्ट तक भेज सकेंगे। जमीन अधिग्रहण व किसानों
को मुआवजा बांटने की प्रक्रिया चल रही है। जमीन मिलने के बाद सड़क बनाने का काम शुरू होगा। हालांकि, सड़क बनाने वाली एजेंसी का चयन होना अभी बाकी है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

व्यापारियों व उद्यमियों को फायदा एयरपोर्ट से कॉरिडोर जुड़ने के बाद व्यापारियों और उद्यमियों को काफी फायदा होगा। एयरपोर्ट पर देश-विदेश से सामान आएगा जो ईस्टर्न कॉरिडोर की मदद से आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में भेजा जाएगा।