Movie prime

Pitra Paksha 2025: पितृपक्ष पर इन चीजों को खरीदने से पितर होंगे नाराज, इस बात का रखें खास ध्यान 

 

Pitra Paksh 2025 : हिन्दू शास्त्र के अनुसार 8 सितंबर से पितृपक्ष शपरू होने वाले है. पितृपक्ष आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से शुरू होंगे. कहा जाता है कि इस समय पितर धरती पर आते है और अपना आर्शीवाद परिवार वालों को देते है.

तर्पण, पिंडदान करने से पितर खुश होते है. अगर पितर खुश रहेंगे तो आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और वंश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती है, जिसे पितृपक्ष में नहीं खरीदनी चाहिए. अगर आफ इन चीजों को खरीदते है तो इससे पितर नाराज हो सकते है और घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. 

लोहे की वस्तुएं – पितृपक्ष में लोहे और कोई भी नुकीली चीज न खरीदें. शास्त्रों में इसे अशुभ माना गया है. 

नई वस्तुएं – पितृपक्ष में नए कपड़े, गहने जैसे सोना, चांदी, वाहन, जमीन आदि नहीं खरीदना चाहिए. इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है.

नए घर की छत की ढलाई – पितृपक्ष में नए घर की छत की ढलाई न करें. इससे घर में पितृदोष लग सकता है.