Personality Traits: इन लक्षणों से पहचान सकते है अपने टॉक्सिक बॉस की मेंटल हेल्थ, जानें विस्तार से
Personality Traits of a Bad Manager : प्राइवेट कंपनी में काम को लेकर बॉस अपने वर्करों पर चिल्लाते है. ज्यादा कंपनी के बॉस टॉक्सिक होते है. अगर बॉस ही टॉक्सिक है तो इससे ऑफिस में तनाव, चिंता और मायूसी छा जाती है.
आप चाहे कितना ही अच्छा काम करें लेकिन टॉक्सिक बॉस हमेशा गुस्सा करते है. कुछ लोग बॉ से इतने परेशान हो जाते है तो वे नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो जाते है. आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे है जिससे आप टॉक्सिक बॉस की मेंटल हेल्थ के बारे में जान सकें.
टॉक्सिक बॉस के लक्षण
1. माइक्रोमैनेजमेंट करना - टॉक्सिक बॉस अपने कर्मचारियों पर न तो भरोसा करते है और उनकी हर छोटी-बड़ी चीज पर कंट्रोल रखते है.
2. पब्लिकली अपमान करना - टॉक्सिक बॉस अपने कर्मचारियों की गलतियों को सुधारने की जगह उन्हें मीटिंग्स या सबके सामने डांट लगाते है.
3. क्रेडिट खुद लेना - टॉक्सिक बॉस अपने कर्मचारियों की मेहनत को सबके सामने अपनी खुद की उपलब्धि बताकर पेश करते हैं.
4. स्पष्ट निर्देश न देना - टॉक्सिक बॉस अपने कर्मचारियों को सही से किसी काम की गाइडलाइंस या निर्देश नहीं देते. उसके बाद बॉस गलत काम होने पर कर्मचारियों को दोष देते हैं.
5. पसंद-नापसंद के आधार पर व्यवहार - ऐसे बॉस कुछ कर्मचारियों को खास महत्व देते हैं और दूसरे के साथ भेदभाव करते है.