Pension Alert: 60 लाख पेंशनर्स की रुक सकती है पेंशन, जानिए क्या है वजह ?
Pension Alert Update: पेंशनर्स के लिए अहम खबर सामने आई है। आने वाले समय में 60 लाख पेंशनर्स की पेंशन रुक सकती है। प्रदेश सरकार ने पेंशन भोगियों के लिए अलर्ट जारी हो गया है। इस अलर्ट के तहत पेंशन बगियां को सितंबर महीने में मिलने वाली पेंशन को लेकर बड़ा झटका लग सकता है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार प्रदेश में 60 लाख के लगभग पेंशन भोगियों ने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे पेंशन भोगियों की सितंबर महीने में मिलने वाली पेंशन पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
31 अगस्त 2025 तक सभी पेंशन भोगियों को करवानी होगी केवाईसी
एमपी में जिन पेंशन भोगियों ने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है उन्हें 31 अगस्त 2025 तक अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करनी अनिवार्य है। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े प्रदेश के लाभार्थियों को समय-सीमा में KYC अनिवार्य रूप से करानी होगी। ऐसे लाभार्थी जो 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी नहीं करवा पाते हैं उनकी सितंबर महीने की पेंशन भी रोकी जा सकती है।
मध्य प्रदेश में 60 लाख हितग्राहियों की केवाईसी होनी है अभी बाकी
मध्यप्रदेश में दिव्यांग, संबल योजना, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं से जुड़े लगभग 60 लाख से ज्यादा हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है। सरकार ने ऐसे हितग्राहियों की KYC अब 31 अगस्त डेड लाइन रखी है। इन लाभार्थियों द्वारा अगर 31 अगस्त तक केवाईसी नहीं करवाई जाती है तो आगामी सितंबर महीने से पेंशन न मिलने का खतरा और गहरा हो जाएगा।
बता दें कि मोहन यादव सरकार ने पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से KYC को प्रदेश में अनिवार्य किया है। केवाईसी से सरकार मृत व्यक्तियों या फर्जी नामों से जारी होने वाली पेंशन लगाम लगाने की तैयारी कर रही है।
अगर आपने भी अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है तो आप 31 अगस्त तक अपने नजदीकी पंचायत भवन या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के अलावा जनसेवा केंद्र में जाकर KYC करवा सकते हैं। हितग्राहियों को केवाईसी करवाने हेतु इसके लिए बैंक पासबुक और पेंशन ID के साथ आधार कार्ड की जरूरत होगी।