Movie prime

Peacock in Dream: सपने में मोर देखना होता है शुभ या अशुभ, जीवन से जुड़े मिलते है बड़े संकेत 

 

Peacock Dream : रात को सोते समय कई सरह के सपने आते है. कई बार रात को सोते समय बहुत ही डरावने सपने आते है. इन सभी सपनों के पीछे कोई न कोई बड़ी वजह होती है. कई बार सपने में मोर भी नजर आते है. क्या आप जानते है कि सपने में मोर देखना शुभ होता है या अशुभ?

अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. अलग-अलग स्थितियों और अलग अलग तरह के मोर को सपने में देखने का कुछ खास मतलब होता है. हिंदू धर्म में मोर को एक शुभ पक्षी माना जाता है.

कहा जाता है कि मोर का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है. भगवान श्रीकृष्ण को मोर इतने पंसद है कि उन्होंने मोर के पंख को अपने मुकुट पर धारण कर लिया. वेदों के अनुसार मोर भगवान कार्तिकेय भगवान का वाहन है.

अगर आपको सपने में मोर दिखाई देता है तो उसे शुभ माना जाता है. लेकिन कुछ ऐसी स्थितियां है जिसमें मोर का दिखना अशुभ माना गया है. 

सपने में मोर को नाचते देखना

अगर आपको सपने में नाचता हुआ मोर दिखाई दे तो वो शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को धन प्राप्ति, समृद्धि व सुख की प्राप्ति होती है.  साथ ही समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति भी होती है. 

सपने में मोर को पकड़ते देखना

अगर आप सपने में मोर को पकड़ते हुए देखते है तो इसे भी शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को जीवन में बड़ी सफलता मिलने वाली है. 

सपने में सफेद मोर दिखाई देना

अगर आप सपने में सफेद मोर को देखते है तो इसे अति शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा होगी और आर्थिक स्थिती अच्छी होगी. साथ ही ये सपना खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है. 

सपने में नीला मोर दिखाई

अगर आप सपने में नीले रंग का मोर देखते है तो इसे भी शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति के जीवन में शुभ समय की शुरुआत होती है. 

सपने में मोरों का झुंड दिखाई देना

अगर आप सपने में मोरों का झुंड देखते है तो इससे आपका भाग्य चमकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जल्द ही आपके जीवन में अच्छे दिन के आने वाले है.