haryana news : राज्य सरकार की ओर से मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को सबसे पहले पंचायती राज विभाग ने लागू कर दिया है। ट्रांसफर के लिए शेड्यूल जारी किया गया। अब अरसे से एक जगह जमे ग्राम सचिव, पटवारियों के ट्रांसफर होंगे। विभाग की ओर से 18 नवंबर से कर्मचारियों के डेटा की जांच के साथ ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी।
19 से 25 जनवरी तक कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए स्टेशन की प्राथमिकता का समय दिया जाएगा, जबकि 5 फरवरी को ट्रांसफर के आदेश जारी किए जाएंगे। विभाग की ओर से ग्राम सचिव व पटवारियों के अलावा क्लर्क, असिस्टेंट, सोशल एजुकेशन एंड पंचायत अधिकारी, स्टेनो टाइपिस्ट के भी तबादले किए जाएंगे। इससे पहले विभाग में 2020 में ट्रांसफर हुए थे। कर्मचारियों को 3 साल के बाद ट्रांसफर ड्राइव में शामिल होना जरूरी है। यदि एप्लाई नहीं करेगा तो प्रदेश में कहीं भी तबादला कर दिया जाएगा।
ट्रांसफर शेड्यूल की अहम
तारीखें... 18 नवंबर से 2 दिसंबरः
अधिकारियों की ओर से कर्मचारियों का डेटा की जांच की जाएगी। 27 दिसंबरः नोडल अधिकारी द्वारा अंतिम स्कोर प्रकाशित किया जाएगा। यह सभी कर्मचारियों का होगा। 28 दिसंबर से 3 जनवरीः इस दौरान स्वैच्छिक भागीदारी के तहत कर्मचारी ऑनलाइन स्थानांतरण अभियान में भाग लेने के लिए स्वेच्छा से सहमति दे सकते हैं। 19 से 25 जनवरीः वह अवधि जिसके दौरान कर्मचारी द्वारा ट्रांसफर के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई जाएंगी।
5 फरवरीः अंतिम स्थानांतरण आदेश जारी होने की तिथि।
15 फरवरीः ट्रासफर के बाद इस तारीख तक कार्यभार ग्रहण और कार्यमुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी। 6 फरवरी से 2 मार्च तक कोई भी आपत्ति दर्ज करा सकेगा।
3 मार्च से 17 मार्च तक शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।

