Movie prime

हरियाणा में पटवारी सस्पेंड, पंचायती जमीन को लेकर लगे थे ये आरोप

 

हरियाणा के भिवानी जिले खंड बवानी खेड़ा में कार्यरत पटवारी सुखदेव को उपायुक्त साहिल गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया । पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने गांव पपोसा की पंचायत भूमि को अवेध तरीके से निजी व्यक्ति के नाम दर्ज करने की कोशिश की है। इस प्रक्रिया में उन्होंने राजस्व खंड पटवारी की मोहर का भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्रामीण ने शिकायत दर्ज कराई की पंचायत की खाली पड़ी जमीन को अवैध रूप से ट्रांसफर करने की कोशिश हो रही है। शिकायत पर बीडीपीओ भवानी खेड़ा ने इस विषय की जांच की और अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया कि पटवारी ने यह कार्य बिना किसी पंचायत या राज्य अधिकारी की अनुमति के किया है जांच रिपोर्ट सामने आने के पश्चात मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने तुरंत इस पर कार्रवाई की। वही ग्रामीणों ने इस प्रकरण को लेकर अदालत का रुख भी किया।