Patna Metro: पटना मेट्रो को अंदर से देखकर उड़ जाएंगे होश, वंदे भारत ट्रेन भी इसके आगे फेल
Patna Metro Inside Photos : बिहार के पटना में जल्द शुरू होने वाली है पटना मेट्रो. 03 सितम्बर यानी बुधवार को पहली बार डिपो की पटरियों पर इस मेट्रो को दौड़ाया गया. ये मेट्रो अंदर और बाहर से देखने में बेहद खूबसूरत है.
मेट्रो का पहला ट्रायल सफल रहा. मेट्रो को डिपो के 880 मीटर ट्रैक पर दौड़ाया गया, जिससे तकनीकी खामियों को दूर किया जा सके. सोशल मीडिया पर पटना मेट्रो की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
पटना मेट्रो की बोगियां दिल्ली मेट्रो से कई ज्यादा खूबसूरत है. बताया जा रहा है कि मेट्रो का ट्रायल अभी कई दिन ओर चलेगा. इसकी सुरक्षा मानकों और खामियों का दूर किया जाएगा.
उसके बाद धीरे धीरे एलिवेटेड ट्रैक पर भी ट्रायल होगा. ट्रायल रन के दौरान एक्सपर्ट की एक टीम ने ट्रेन की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, पावर सप्लाई और सुरक्षा उपकरणों की जांच की.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. सबसे पहले पटना मेट्रो का परिचालन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये मेट्रो बैरिया स्थित पाटलिपुत्र आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक चलाई जाएगी.
इस दौरान जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक शामिल है. उद्घाटन के बाद शुरू में मेट्रो का संचालन न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक किया जाएगा, क्योंकि खेमनीचक स्टेशन का काम अभी बाकी है.
पटना मेट्रो का बाहर से लुक बहुत ही शानदार है. ये मेट्रो गेरुआ यानी ऑरेंज रंग की है. बोगियों को गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि मंदिर, बुद्ध स्तूप, नालंदा खंडहर सहित बिहार के सभी टूरिस्ट प्लेस की तस्वीरों से सजाया गया है.
मेट्रो की बागियों पर बिहार की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. मेट्रो की छत पर मधुबनी पेंटिंग सहित बिहार की तमाम अलग अलग पेंटिंग लगाई गई है. इसमें लोगों के बैठने के लिए
आरामदायक सीट लगाई गई है.