Movie prime

Train Cancelled Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे विभाग ने इस रूट पर 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 ट्रेन की निरस्त

 

Train Cancelled: भारतीय रेलवे नें 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना जारी की है। रेलवे विभाग द्वारा जारी की सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा 6 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। वहीं गोंदिया से पटना के लिए ट्रेन 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 23 और 24 अक्टूबर 2025 को गोंदिया से चलेगी। ट्रेन नंबर 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 24 और 25 अक्टूबर 2025 को पटना से गोंदिया के लिए रवाना होगी।

दुर्ग और हजरत निजामुद्दीन के बीच 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

एक तरफ रेलवे विभाग ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे
ट्रेन नंबर 08760 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक हर रविवार को दुर्ग से हरजरत निजामुद्दीन के बीच चलने की तैयारी कर रहा है। यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 10.45 बजे रखाना होगी। अगले दिन सुबह 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन का सागर, झांसी, आगरा कैंट, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन में  एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे सहित 
20 कोच होंगे। वहीं ट्रेन संख्या 08761 हजरत निजामुद्दीन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को रवाना होगी। ट्रेन 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को रवाना होगी। जो बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोदिया स्टेशनों पर उक्त ट्रेने रुकेगी।