Movie prime

Parenting Tips: बच्चों को गुदगुदी करने से हो सकती है ये दिक्कतें, इस बात का रखें खास ध्यान 

 

Is it okay to tickle a baby : छोटे बच्चे हर किसी को प्यारे होते है. बच्चा को हंसता हुआ देख माता-पिता भी बहुत खुश हो जाते है.  पैरेंट्स बच्चे को हंसाने के लिए उसे गुदगुदी(Tickling) करने लगते हैं. बच्चे को गुदगुदी करने पर बच्चा हंसने जरूर लग जाता है.

गुदगुदी करने से बच्चा ऊपर से हंसता है क्योंकि अंदर से बच्चे का शरीर डरा हुआ हो सकता है. छोटे बच्चे को गुदगुदी की जाए तो एक सेकंड के लिए उसकी सांस रुक सकती है, दिल तेजी से धड़कने लगता है, मसल्स टाइट हो जाती हैं, स्ट्रेस हार्मोन बढ़ जाता है, दिमाग मस्ती और पैनिक के बीच कंफ्यूज हो जाता है.

अगर आप बच्चे को गुदगुदी कर भी रहे हैं तो बेहद प्यार से करें. गुदगुदी करने से बच्चों को कई दिक्कतों का समाना करना पड़ता है. 

ये दिक्कतें भी हो सकती हैं 

- बड़े बच्चे को गुदगुदी को एक ट्रॉमेटिक एक्सपीरियंस भी हो सकता है. 

- गुदगुदी करने से बच्चे शर्मिंदगी की वजह बन सकते है. 

- बच्चे में ट्रस्ट इशूज (Trust Issues) आने लगते हैं. इससे बच्चे की पर्सनैलिटी पर भी असर पड़ता है. 

- कई बार बच्चे को गुदगुदी करने से वे रोने लगते है.