Papita Farming: 40 रुपये में आज ही शुरू करें इस फल की खेती, सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद
Papita Farming Tips : अगर आप किसी फल की खेती करने की सोच रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. आज हम आपको एक ऐसे पल के बारे में बता रहे है जिसकी खेती से आपको डबल मुनाफा मिलेगा. हम बात कर रहे है पपीता की खेती की.
पपीता हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप रेड लेडी ताइवान वैरायटी का पपीता लगा सकते है. बाजार में इसकी बहुत डिमांड होती है. रेड लेडी ताइवान वैरायटी का पपीता के पौधा 6 महीने बाद फल देने लग जाता है.
बाजार या नर्सरी से रेड लेडी ताइवान वैरायटी का पपीता का पौधा आप मात्र 40 रुपये में खरीद सकते है. एक पौधा महज 6 माह में 2000 रुपये तक की आय देने में सक्षम है. किसान एक बीघा खेत में करीब 400 पौधे लगा सकता है.
उसके बाद 6 महीने में ही 8 लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं. रेड लेडी ताइवान वैरायटी का पपीता आकार, स्वाद और शेल्फ लाइफ के मामले में बेहद बेहतर होता है. इसका गूदा मीठा और आकर्षक लालिमा का होता है. बाजार में इस पपीते की डिमांड बहुत ज्यादा है.