Movie prime

Pan Card Update :  सिर्फ 10 मिनट में ऑनलाइन मिल जाएगा Pan Card, ऐसे करें आप्लाई

 

Pan Card Update : आज के समय में परमानेंट आकउंट नंबर (PAN) बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. जो ब‍िजनेस या नौकरीपेशा लोगों के बहुत काम आता है. इसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना, बैंक खाता खोलना और शेयर बाजार में निवेश करने में किया जाता है.

अगर आपको कोई जरूरी काम है और आपके पास उस समय PAN कार्ड नहीं है, तो अब आप  e-PAN सुविधा का उपयोग कर सकते है. e-PAN कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

तुरंत PAN कार्ड ऑनलाइन ऐसे प्राप्त करें

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट (www.incometax.gov.in) पर जाएं और वहां ‘Quick Links’ सेक्शन में ‘Instant E-PAN’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.

Step 2: आवेदन जारी रखने के लिए ‘Get New PAN’ चुनें. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें, अनाउंसमेंट बॉक्स को चेक करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें और ‘Validate Aadhaar OTP and Continue’ पर क्लिक करें.

Step 4: इससे पहले क‍ि आप आगे बढें, आपको शर्तों और नियमों को स्वीकार करना होगा. इसे स्‍व‍ीकार करें और फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें.

Step 5: अपना OTP एक बार फ‍िर दर्ज करें, पुष्टि बॉक्स को चेक करें, और ‘Continue’ पर क्लिक करें.

Step 6: अगर आपका ईमेल आईडी वेर‍िफाइड नहीं है, तो ‘Validate email ID’ पर क्लिक करें, बॉक्स को चेक करें और आगे बढ़ें. ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको आपका e-PAN म‍िल जाएगा.