Operation Viral Video: 70 साल के इस मरीज ने आंख के ऑपरेशन के बीच में गाने लगा ये गाना, Video हो रही है वायरल
Operation Viral Video : आजकल लोग अस्पताल में भी वीडियो बनाने से पीछे नहीं हटते. ऑपरेशन के समय बहुत डर लगता है. डॉक्टर मरीजों को सलाह देते है कि कुछ अच्छी बातें याद करें या फिर कोई भी गाना गाए. जिससे मरीज को डर कम लगेगा.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. 70 साल के बुजुर्ग मरीज का ऑपरेशन थिएटर में आंख का ऑपरेशन हो रहा था. डॉक्टर ने मरीज को कहा कि तुम “कोई गाना गाओ”.
डर को हौसला! OT में मरीज ऑपेरशन के दौरान गाने लगा मोहम्मद रफी का गाना... ऑपरेशन के नाम पर थोड़ी देर के लिए डर जरूर लगता है सबको लेकिन शख्स बेफिक्र होकर गाना गा रहा है... वीडियो बिहार के सीवान का बताया जा रहा है जो वायरल हो रहा. pic.twitter.com/hwVRlHTffE
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 23, 2023
बस फिर क्या था, बुजुर्ग ने मोहम्मद रफी का मशहूर गाना ‘बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है’ गाना शुरू कर दिया. बुजुर्ग मरीज ने ऑपरेशन थिएटर का माहौल बदल दिया. डॉक्टर ने मरीज का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें गाने के लिए कहा.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @kumarprakash4u नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रूक रही. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “पुराने लोग ही सच्चे दिल के होते हैं.”