रेलवे द्वारा मदार-पालनपुर सेक्शन के सोजत रोड-धारेश्वर स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या-574 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। सीनियर पीआरओ कमल जोशी के अनुसार जयपुर-मारवाड जं. एक्सप्रेस 3 नवंबर को जयपुर से रवाना होकर ब्यावर तक ही संचालित होगी।
वापसी में मारवाड़ जं. जयपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जं. की बजाय ब्यावर से संचालित होगी यानी दोनों तरफ से ट्रेन ब्यावर मारवाड जंक्शन-ब्यावर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 2 नवंबर को डायवर्ट रूट वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर, 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 3 नवंबर को डायवर्ट रूट वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।
श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस 2 नवंबर को श्रीगंगानगर से 3:30 घंटे, 19411 गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक 3 नवंबर को गांधीनगर कैपिटल से 1 घंटे, 19401 साबरमती-लखनऊ 3 नवंबर को 1 घंटे देरी से रवाना होगी। इंदौर-जोधपुर 3 नवंबर को अजमेर-सोजत रोड के बीच 45 मिनट, 17605 काचीगुडा-भगत की कोठी 1 नवंबर को अजमेर-सोजत रोड के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

 
                                                
