Today Onion Rate: इंदौर की चोइथराम मंडी में बुधवार को आवक सामान्य रही। मंडी में लगभग 60 से 65 हजार कट्टों के आसपास प्याज पहुंचा। अच्छी क्वालिटी वाले प्याज पर खरीदारों की नजर रही और मांग स्थिर रही। कारोबारियों के अनुसार इस समय मंडी में क्वालिटी का अंतर ही भाव तय कर रहा है और खरीदार साफ माल उठाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।
लहसुन की सामान्य ग्रेड में स्थिरता आई नजर
लहसुन की आवक करीब 11 से 12 हजार कट्टे रही और सामान्य ग्रेड में स्थिरता नजर आई। आलू में भी लगभग 9 से 10 हजार कट्टों की आवक दर्ज हुई और भाव पिछले दिनों के मुकाबले स्थिर रहे। आलू ज्योति चिप्स 1150 से 1200 ज्योति 1150 से 1200 आगरा 800 से 950 ज्योति मीडियम 800 से 900 गुल्ला 500 से 600 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 5000 से 6000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। (Today mandi bhav)


