Movie prime

Ok Grandma Service :  अब इस ऐप की मदद से किराए पर मिलेंगी दादी-नानी, देने होंगे इतने पैसे 

 

Ok Grandma Service : कहा जाता है कि बिना दादी-नानी के कोई भी घर अच्छा नहीं लगता. दादी-नानी हर रोज अच्छी कहानियां सुनाती है. दादी-नानी के साथ बच्चों का कुछ अलग ही रिश्ता होता है. हाल ही में एक ऐप शुरू की गई है.

अगर आप अकेलापन महसूस कर रही हैं तो आपको बुजुर्ग किराए पर मिल जाएंगे. जापान की राजधानी टोक्यो की एक कंपनी क्लाइंट पार्टनर्स ने इस सर्विस को शुरू किया है. इसका नाम है 'ओके ग्रांडमां(Ok Grandma)'.

इस सर्विस से आप अपने घर पर किराए पर बुजर्गों को बुला सकते है. इस सर्विस से  बुजुर्ग न केवल भावनात्मक सहारा बनेंगे बल्कि घर के कामों में हाथ बंटाएंगे. इस सर्विस के तहत 60-94 साल की दादी और नानियों को अलग-अलग कामों के लिए बुला सकते हैं.

इस ऐप से आप  दादी-नानी से खाना बनाने, सफाई करने, रिश्तों की सलाह देने या सिर्फ बातचीत के जरिए आपको भावनात्मक सहारे के लिए बुला सकते है.  बहुत से लोग दादियों को शादी, खेल प्रतियोगिता या पार्टियों में भी बुलाते हैं ताकि वहां एक घर जैसा माहौल बन सके.

जापान में इस सेवा को बहुत पसंद किया जा रहा है. ये ऐप केवल महिलाओं के लिए है. दादी-नानी की इस सर्विस के लिए आपको लगभग 3300 येन (6300 रुपये से ज्यादा) प्रति घंटा देना होगा.

साथ ही 3000 येन उनके ट्रांसपोर्ट के लिए भी दिया जाता है. Ok Grandma की सर्विस लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है.