Movie prime

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं लेने वाले अपात्रों की सूची होगी अब सार्वजनिक

 

Food security scheme : राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री गेहूं लेने वाले अपात्रों व लखपति गरीबों की सूची अब सार्वजनिक होगी।

इस सूची को नगर पालिका, पंचायत समिति, रसद कार्यालय कलेक्ट्रेट में प्रकाशित किया जाएगा।

इस योजना में अपात्र परिवार लाभ ले रहे हैं उन्हें हटाने के लिए चलाए गए अभियान की खाद्य मंत्री सुमित गोदारा मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके तहत 31 अक्टूबर तक योजना से अपना नाम वापस नहीं लेने वाले अपात्र परिवार  से 1 नवंबर से योजना से उठाए गए गेहूं की कीमत 30.57 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वापस ली जाएगी।

डोर टु डोर सत्यापन किया जाएगा 

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी दी की प्रवर्तन अधिकारी अब योजना का लाभ उठा रहे लोगों की पात्रता को डोर टू डोर सत्यापन किया जाएगा। और राशन की दुकान पर लखपति व अन्य अपात्र लोगों की सूची तैयार की जाएगी।

इस योजना से 58.67 लाख नाम अब तक हटाए जा चुके हैं। जिन में 27.47 लाख नाम केवाईसी नहीं करवाने के कारण हटाए गए हैं, अब भी इस योजना में 3.18 लाख नाम और जोड़े जा सकते हैं। खाद्य सुरक्षा योजना में 4.46 करोड़ नाम जोड़ने की सीमा थी अब तक 4.43 करोड़ नाम जोड़े जा चुके हैं।