Noidas Jewar airport :आज तक शुरू नहीं हुआ नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, दो बार डेडलाइन मिस, अब 30 जून तक का समय
Noidas Jewar airport :बार-बार डेडलाइन मिस होने के बावजूद नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है। इसके लिए दो बार डेडलाइन मिस हो चुकी हैं। अब इसे 30 जून 2025 तक पूरा करने की डेडलाइन है, लेकिन इस समय के दौरान भी इसका निर्माण पूरा होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। इस एयरपोर्ट का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स कर रही है। समय पर कार्य पूरा करने के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स ने 2 हजार अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था की है। वैसे एयरपोर्ट का 90 प्रतिशत भौतिक कार्य पूरा हो चुका है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम पिछले साल ही 29 सितंबर को पूरा होना था, लेकिन यह काम पूरा नहीं हाे पाया।
अब इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया है, लेकिन इस अवधि तक भी यह कार्य पूरा होने की उम्मीद नहीं है। उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक लेकर इसके निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कहा है। वहीं टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने इस परियोजना की प्रगति को लेकर सरकार को भरोसा दिया है। कंपनी ने देरी की भरपाई के लिए विशेष कैप-अप प्लान भी पेश किया है। टाटा प्रोजेक्ट्स ने कार्य को समय पर पूरा करने के लिए 2 हजार अतिरिक्त मजूदरों की व्यवस्था की है। इस समय इस साइट पर लगभग 6500 मजदूर काम कर रहे हैं। फसल कटाई के कारण काफी मजदूर वापस घर लौट गए, जिससे इस कार्य में बाधा आई है।
एसटीपी और डब्ल्यूटीपी चुनौती
इस एयरपोर्ट पर बनाए जा रहे जल उपचार संयंत्र यानी डब्ल्यूटीपी तथा सीवरेज उपचार संयंत्र एसटीपी सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। दोनों के कार्य अभी तक केवल 40-43 प्रतिशत ही पूरे हुए हैं। पहले दो ठेकेदारों ने बीच में काम छोड़ दिया था। इसी कारण इन दोनों का निर्माण कार्य बीच में अटक गया था। अब नए ठेकेदार लगाकर इस कार्य को पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि परियोजना में देरी नहीं हो।
भौतिक कार्य 90 प्रतिशत पूरा
यदि हम इस एयरपोर्ट के भौतिक कार्य की बात करें तो यह 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रनवे और एयरसाइड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 10 एयरोब्रिज, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, लिफ्ट तथा साइनबोर्ड पहले ही लगाए जा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में आयातित टैक्सटाइल पैनल में अंतिम फिनिशिंग का कार्य बाकी है, जो मुंबई में तैयार करवाए जा रहे हैं। एनआईएएच के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। घरेलू यात्रियों के लिए टर्मिनल लगभग पूरा हो चुका है जबकि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का काम 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। टाटा प्रोजेक्ट्स ने अगले दो महीने में यह काम पूरा करने का भरोसा दिलाया है।
संयुक्त टीम करेगी 10 मई को जांच
एयरपोर्ट निर्माण के कार्य की जांच के लिए 10 मई का दिन निर्धारित किया गया है। एयरपोर्ट के एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए तथा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यरो (बीसीएएस) की संयुक्त टीम इसकी जांच करेगी। यह जांच कार्य 70 दिनों की एरोनॉटिकल इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद होगी। BCAS ने कहा है कि सुरक्षा मंजूरी के लिए उन्हें 45 दिनों के अंदर मंजूरी जारी करनी होगी। डीजीसीए ने कहा कि 15 मई से कार्गो संचालन, उसके बाद यात्री उड़ानों की अनुमति देना और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण फेस इसका संचालन शुरू करना होगा।