Noida Skywalk : 43 करोड़ की लागत से बनेगा नोएडा में 530 मीटर लंबा नया स्काईवॉक, 8 लाख लोगों को मिलेगा बड़ी फायदा
Noida Skywalk : हाल ही में केंद्र सरकार नोएडा वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. नोएडा में एक स्काईवॉक(Skywalk) बनाया जाएगा. इस स्काईवॉक को बनाने में सरकार के 43 करोड़ रुपए खर्च होंगे. साथ ही इस स्काईवॉक 530 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा होगा.
इस प्रोजेक्ट से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जैसे शहरों से आने-जाने वाले करीब 8 लाख यात्रियों फायदा होने वाला है. ये स्काईवॉक नोएडा में सेक्टर-62 के मॉडल टाउन के गोल चक्कर पर बनेगा.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने स्काईवॉक का डिजाइन तैयार किया है. स प्रोजेक्ट को 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस स्काईवॉक को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास बनाया जाएगा.
इस रास्ते पर बहुत ट्रैफिक होता है. इस इलाके में पैदल चलने वालों के लिए रास्ता पार करना मुश्किल होता है. कुछ लोग इस सड़क पर ऐसे चलते है कि जिससे ट्रैफिक जाम लग जाए. इस स्काईवॉक से पैदल यात्रियों को सुरक्षित रास्ता मिलेगा.
इसमें नोएडा की तरफ दो एस्केलेटर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के कोनों पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को भी आने-जाने में आसानी हो. स्काईवॉक को गोल डिजाइन में बनाया जाएगा और इसे लोहे की छत से ढका जाएगा.
ऐसा करने से बारिश और धूप में भी लोग आराम से चल सकें. इस स्काईवॉक के साथ ओवरब्रिज से भी जोड़ा जाएगा. स्काईवॉक बनने से पैदल चलने वालों को सड़क पार करने में आसानी होगी और ट्रैफिक भी कम होगा.
इस रोड पर फुटपाथ, पार्किंग और यू-टर्न को बेहतर करने का काम भी होगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास एक खास ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा.