Movie prime

Noida Airport: अब यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर करने के लिए देने होंगे इतने रुपये, जानें डिटेल 

 

Noida International Airport : देश-विदेश में लोग कहीं आने-जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करते है. पहले प्लेन में सफर करना लोगों के लिए आसान था. अब यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने या वहां उतरने के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) देनी होगी.

इसके लिए यात्रियों को यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) 210 से 980 रुपये तक देने होंगे. नया एयरपोर्ट  ग्रेटर नोएडा में बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये एयरपोर्ट अक्टूबर 2025 तक शुरू हो जाएगा.

हाल ही में एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने ऐलान किया कि अब यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अस्थायी टैरिफ यानी किराए देना होगा.

इसके लिए यात्रियों के देश में यात्रा करने के लिए  प्रति यात्री 490 रुपये और इंटरनेशनल यात्रा करने के लिए प्रति यात्री 980 रुपये UDF को देने होंगे. इसी के साथ नोएडा में उतरने वाले डोमेस्टिक यात्रियों को 210 रुपये और इंटरनेशनल यात्रियों को 420 रुपये UDF देना होगा.

बता दें कि इन सभी किराए के लिए आपको अलग से टैक्स भी देना होगा. यह अस्थायी टैरिफ 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगा . बताया जा रहा है कि शुरूआत में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 94% से ज्यादा यात्री घरेलू  उड़ान भर सकते है.