New State: मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र को मिलाकर बनेगा नया राज्य, भील समाज के लोगों ने उठाई मांग
MP News: मध्यप्रदेश में नया राज्य बनाने की मांग तेज हो गई है। प्रदेश में भील समाज के लोगों और पदाधिकारियों ने भील जाति के लोगों के लिए अलग से राज्य बनाने की मांग की है। आज मंगलवार को प्रदेश के रतलाम जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने कलेक्ट्रेट आफीस में प्रदर्शन कर भील प्रदेश के गठन की मांग उठाई। इस दौरान भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने नया राज्य भील प्रदेश बनाने हेतु राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान भील समाज कई सारे लोगों ने जय जोहार के नारे भी लगाए। भील समाज के पदाधिकारी को मानना है कि उनके समाज का भला अलग प्रदेश बनने के बाद ही होगा।
राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर बनेगा भील प्रदेश
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर भील प्रदेश बनेगा। क्योंकि भील समाज के लोगों द्वारा इसकी मांग लंबे समय से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के इन क्षेत्रों के आदिवासी समाज की भाषा और रहन-सहन के साथ संस्कृति व रीति-रिवाज भी एक जैसा है। इसलिए सरकार को इन क्षेत्रों को मिलाकर अलग से नया राज्य बनाकर भील प्रदेश की स्थापना की जाए। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी किशोर पाटनवाला और स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
चार राज्यों की विधानसभा में भील प्रदेश बनाने हेतु रखा जाएगा प्रस्ताव
मध्यप्रदेश में नया राज्य बनाने की मांग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। आज मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने नया राज्य बनाने हेतु राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारी ने कहा कि नया प्रदेश बनाने हेतु यह संवैधानिक मांग चारों राज्यों की विधानसभाओं में प्रस्ताव के रूप में रखी जाएगी। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी का मानना है कि आदिवासियों के मान-सम्मान व स्वाभिमान को देखते हुए राजनीति से ऊपर उठकर सभी राज्यों को भील प्रदेश राज्य का गठन करना चाहिए।
नए राज्य की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर ( पिपलौदा, सैलाना, रावटी, बाजना और शिवगढ़) आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।