Movie prime

लखनऊ में नई आवासीय योजना शुरू, ड्रा से निकलेंगें 2532 प्लॉट

लखनऊ में नई आवासीय योजना शुरू, ड्रा से निकलेंगें 2532 प्लॉट
 
लखनऊ में नई आवासीय योजना शुरू

New residential scheme starts:लंबे इंतजार के वाद शुक्रवार को एलडीए ने मोहान रोड स्थित अनंतनगर योजना लॉन्च की। पहले चरण में कुल 2532 प्लॉटों के लिए पंजीकरण खोला गया है। इस तरह 23 साल बाद एलडीए की किसी नई आवासीय योजना में लॉटरी के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। अनंतनगर में पांच श्रेणियों के आवासीय प्लॉट विकसित किए जा रहे हैं। इनमें सबसे छोटा प्लॉट 112.5 वर्ग मीटर तो सबसे बड़ा प्लॉट 450 वर्ग मीटर का होगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही योजना के दसरे सेक्टर भी लॉन्च किए जाएंगे।

13 साल चली रही थी तैयारी
एलडीए ने मोहान रोड प्रॉजेक्ट की शुरुआत साल 2012 में की थी। मुआवजा देने के बाद कुछ किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ था। इसके बाद दूसरे किसानों के विरोध पर अधिग्रहण प्रक्रिया अटक गई थी। कलियाखेड़ा और प्यारेपुर में जमीन अधिग्रहण के लिए लंबे समय तक विवाद चलता रहा। मौजूदा एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार की कोशिशों से अधिग्रहण पूरा किया जा सका।

एमआईजी से  शुरुआत

एमआईजी श्रेणी के तहत अनंतनगर में 112.5 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 288 वर्ग मीटर और 450 वर्ग मीटर के 2532 आवासीय प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
अगले महीने तक ईडब्ल्यूएस के 35 से 40 वर्ग मीटर के प्लॉटों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू करने की तैयारी है।
इसके बाद 40 से 55 वर्ग मीटर के एमआईजी प्लॉट भी आवंटित किए जाएंगे।

ग्रिड पैटर्न पर 8 सेक्टर की योजना

अनंतनगर योजना में कुल आठ सेक्टर होंगे। इनमें आकाश खंड, आदित्य खंड, आलोक खंड, आदर्श खंड, आशीष खंड, आमोद खंड, आलेख खंड और आभास खंड शामिल हैं। एलडीए वीसी के अनुसार चंडीगढ़ के पंचकूला की तरह ग्रिड पैटर्न पर मोहान रोड योजना विकसित की जाएगी।


पहले दिन 1108 रजिस्ट्रेशन

अनंतनगर योजना की लॉन्चिंग के पहले दिन शाम 7 बजे तक 1108 लोगों ने एलडीए की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया। देर शाम तक 200 आवेदनकर्ताओं ने पंजीकरण शुल्क जमा कर दिया है।