Movie prime

New IIT Jind:  जींद जिले में बसाई जाएगी नई आईआईटी टाउनशिप, प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान

 

New IIT Jind: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले को नायब सरकार ने नई आईआईटी के रूप में बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार जल्द ही जींद जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IIT) स्थापित करने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले से जिले में विकास के नए दरवाजे तो खुलने के साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। आपको बता दें कि टाउनशिप के मामले में प्रदेश की राजनीतिक राजधानी माना जाने वाला जींद जिला अन्य जिलों से काफी पिछड़ा हुआ है। 

लेकिन अब सरकार द्वारा जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करने की फैसले से विकास जींद जिले में रफ्तार पकड़ेगा। हालांकि जींद प्रदेश का इकलौता ऐसा जिला है जिसके आसपास से कई हाईवे होकर गुजरते हैं। इसके बाद भी औद्योगिक विकास के मामले में काफी पीछे है। 

प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान 

जींद जिले में प्रॉपर्टी की कीमतों में इन दिनों भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आने वाले दिनों में
प्रदेश सरकार द्वारा जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IIT) स्थापित करने के फैसले के बाद प्रॉपर्टी की कीमतों में और भी बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है। जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IIT) स्थापित होने से प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने के कारण जिले के लोगों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। प्रॉपर्टी की कीमतों के साथ-साथ जमीनों के दामों में भी जिले में उछाल देखने को मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जींद जिले से होकर 6 एक्सप्रेसवे में से किसी एक एक्सप्रेसवे के पास इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने की तैयारी कर रही है। 

जिले के युवाओं के लिए रोजगार के खुलेंगे नए अवसर 

जींद जिले में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (IIT) स्थापित होने के बाद युवाओं को रोजगार हेतु दूसरे शहरों में दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। टाउनशिप बसाए जाने के बाद जींद जिले में ही रोजगार के अनेक नए दरवाजे खुलेंगे। जिससे जिले के बेरोजगार युवा अपने घर के नजदीक रोजगार मिलने से पैसों की बचत के साथ अपने परिवार को भी समय दे सकेंगे। 

पाठकों को बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। सरकार के इस फैसले से उद्योगों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलने के साथ जींद जिले में प्रॉपर्टी की कीमतों में भारी उछाल आने की संभावना भी है।