हरियाणा में शुरू हुई नई सरकारी योजना, बेरोजगार युवाओं को मिली राहत
Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवाओं को वर्क्स कांट्रैक्टर बनने का मौका देने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है हरियाणा कांट्रैक्टर सक्षम युवा योजना। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस योजना की जानकारी एचईडब्ल्यूपी (हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल) की समीक्षा बैठक में दी।
इस योजना के तहत युवाओं को विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में 90 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वे एचईडब्ल्यूपी पोर्टल पर ठेकेदार के रूप में रजिस्टर हो सकेंगे। इससे उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन आसान और ऑनलाइन किया जाए, ताकि उन्हें किसी दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें। साथ ही सभी भुगतान भी ऑनलाइन ही समय पर किए जाएं। अभी तक इस पोर्टल पर 20,709 ठेकेदार जुड़े हैं, जिनमें से 6,476 रजिस्टर्ड हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव तैयार करते समय सभी विभागों को पहले से बजट की उपलब्धता पक्की करनी होगी। यदि पैसा केंद्र सरकार से आना है तो उसके लिए मंत्रालय से समय रहते समन्वय बनाना जरूरी होगा। 1 अप्रैल 2025 के बाद कोई भी टेंडर ऑफलाइन जारी नहीं होगा, सब काम एचईडब्ल्यूपी के माध्यम से ही होंगे।