Movie prime

हरियाणा में बनेगा नया फोरलेन हाईवे, इन दो शहरों के बीच सफर होगा आसान 

 

Haryana New Fourlane Highway: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बहादुरगढ़ से झज्जर तक की सड़क को अब फोरलेन बनाया जाएगा। इस सड़क को चौड़ा करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब इस दिशा में बड़ी पहल हुई है। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर बहादुरगढ़-झज्जर रोड को फोरलेन बनाने की मांग की थी।

इसके बाद मनोहर लाल ने यह पत्र केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा। नितिन गडकरी ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।इस परियोजना के तहत करीब 28 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

इसमें से लगभग 22.5 किलोमीटर हिस्से को पहले ही नेशनल हाईवे 352R घोषित किया जा चुका है। HSRDC (हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजेज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) ने इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए करीब 98 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित किया है।योजना के मुताबिक, बहादुरगढ़ बाइपास से लेकर झज्जर तक की सड़क को फोरलेन किया जाएगा।

वहीं जो हिस्सा बहादुरगढ़ शहर के बीच से गुजरता है, उसे वर्तमान स्थिति में ही मजबूत और सुरक्षित बनाया जाएगा। इस सड़क के फोरलेन बनने से दोनों शहरों के बीच सफर करना आसान हो जाएगा। लोगों को समय की बचत होगी, ट्रैफिक की समस्या कम होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। अब DPR की प्रक्रिया पूरी होते ही बजट पास कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।